October 15, 2024

ghatikigoonj

newsindia

ये आदमी है या चलती फिरती शराब की दुकान…?

हरिद्वार

हरिद्वार तीर्थ नगरी है और यहां पर शराब और मांस की बिक्री नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित है यही वजह है कि यहां पर लोग बड़े पैमाने पर धन अर्जित करने के लिए शराब की तस्करी करते हैं और उसकी प्रतिबंधित क्षेत्र में छुपे रूप से बिक्री करते हैं, शराब की तस्करी करने और बिक्री करने को का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति खुद शराब की चलती फिरती दुकान बना हुआ है, यानी उसने अपने शरीर मे ही शराब के पव्वे छिपा रखे थे, उसने अपनी शर्ट के अंदर ही शराब के 48 पव्वे छुपाए हुए हैं और इसमें देसी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब थी,जिसे वह प्रतिबंधित क्षेत्र खासकर हर की पैड़ी क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को बेचा करता था ,पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और जब इसकी तलाशी ली गई तो इसकी इसकी शर्ट से 48 पव्वे शराब के बराबर हुए हैं।

You may have missed