October 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

हरकी पैड़ी से अपहरण हुई बच्ची बरामद, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

पिछले दिनों हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र से लापता तीन साल की बच्ची को हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से सकुशल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसने बताया की भीख मंगवाने के इटादे से उसने बच्ची का अपहरण किया था। बता दे की दो दिन पूर्व हरिद्वार गंगा घाट से यूपी के संभल से आए एक परिवार की एक तीन साल की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने अगुवा कर लिया था। पुलिस छानबीन ने व्यक्ति सीसीटीवी में बच्ची को ले जाते हुए कैद हो गया था। एसएसपी हरिद्वार ने बताया की सीसीटीवी फुटेज की गहनता से छानबीन के बाद पुलिस टीम को इसके जल्द खुलासे के लिए लगाया गया जिसमे पुलिस ने आरोपी को शामली से बच्ची के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल आरोपी ने भीख मनवाने के लिए बच्ची के अपहरण करना बताया है उन्होंने बताया की पुलिस फिलहाल इस पहलू पर भी पूछताछ कर रही की क्या इसके पीछे गिरोह है या फिर उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया।

You may have missed