देहरादून
द हैरिटेज स्कूल के परिसर में 17वें रोहिताश मेमोरियल अंतर सदनीय वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंदाकिनी सदन ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के प्रांगण में 17वें रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया और टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंदाकिनी सदन एवं सागवान सदन के बीच खेला गया और मंदाकिनी सदन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मंदाकिनी सदन ने बिना कोई विकेट खोय 39 रन बनाये और जबकि सागवान सदन ने चार विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाये।
मैच की दूसरी पारी में मंदाकिनी सदन के खिलाडियों ने बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये और इसके जवाब में सागवान सदन ने दो विकेट पर निर्धारित ओवरों में 41 रन बनाये और मैच मंदिाकिन सदन ने 13 रन से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर विजेता टीम को स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश