देहरादून
द हैरिटेज स्कूल के परिसर में 17वें रोहिताश मेमोरियल अंतर सदनीय वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंदाकिनी सदन ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के प्रांगण में 17वें रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया और टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंदाकिनी सदन एवं सागवान सदन के बीच खेला गया और मंदाकिनी सदन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मंदाकिनी सदन ने बिना कोई विकेट खोय 39 रन बनाये और जबकि सागवान सदन ने चार विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाये।
मैच की दूसरी पारी में मंदाकिनी सदन के खिलाडियों ने बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये और इसके जवाब में सागवान सदन ने दो विकेट पर निर्धारित ओवरों में 41 रन बनाये और मैच मंदिाकिन सदन ने 13 रन से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर विजेता टीम को स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार