देहरादून
द हैरिटेज स्कूल के परिसर में 17वें रोहिताश मेमोरियल अंतर सदनीय वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट में मंदाकिनी सदन ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के प्रांगण में 17वें रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया और टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंदाकिनी सदन एवं सागवान सदन के बीच खेला गया और मंदाकिनी सदन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मंदाकिनी सदन ने बिना कोई विकेट खोय 39 रन बनाये और जबकि सागवान सदन ने चार विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाये।
मैच की दूसरी पारी में मंदाकिनी सदन के खिलाडियों ने बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये और इसके जवाब में सागवान सदन ने दो विकेट पर निर्धारित ओवरों में 41 रन बनाये और मैच मंदिाकिन सदन ने 13 रन से जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया।
इस अवसर पर विजेता टीम को स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स