October 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

मोदी फैन ने किया “हम सब हैं मोदी परिवार, अबकी बार 400 पार” गाना लॉन्च

देहरादून

भाजपा के समर्थन में आज एक मोदी फैन द्वारा “हम सब हैं मोदी परिवार, अबकी बार 400 पार” गाना लॉन्च किया गया । वरिष्ठ भाजपा नेता  सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान और दायित्वधारी श्रीमती मधु भट्ट की मौजूदगी में गीतकार रोहित वालिया ने गाने का प्रस्तुतिकरण किया। इस गीत में जन अपेक्षा को पूरा करने वाली मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई हैं । उन्होंने कहा, एक समर्थक के तौर वे मोदी के फैन हैं और एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं यही वजह है कि इस बार का गीत उन्होंने मोदी की जीत को समर्पित किया है । इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विषयों पर अनेकों गीत का निर्माण भी उन्होंने किया है । पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में सरकार में दायित्वधारी कैलाश पंत श्रीमती पाठक, श्रीमती कमलेश रमन, आईटी संयोजक अजीत नेगी, डाक्टर आर पी रतूड़ी, सतीश समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed