September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कुख्यात बदमाश नरेद्र राठी लोडेड तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार, मंसूरी रोड पर खुली गाड़ी में पिस्टल लहराते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार

मसूरी

मसूरी पुलिस ने कुख्यात बदमाश नरेंद्र राठी को मसूरी कोलूखेत पुलिस चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया है नरेंद्र राठी पर एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। बता दे की नरेंद्र राठी बदमाश है जिसके खिलाफ 302 के तहत मुकदमें दर्ज है व उसके द्वारा दो मर्डर किये गए है व एक व्यक्ति र गोली चलाकर हमला किया गया था। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी पुलिस को 112 में कॉल प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मसूरी से देहरादून की ओर खुली गाड़ी में पिस्टल लहराता हुआ जा रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस हरकत में आई और सभी चेक पोस्ट पर नाके बंदी की गई । मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी कोलूखेत चैकपोस्ट पर बैरियर लगाकर चैकिंग शुरू की गई कि मसूरी की ओर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो संदिग्ध दिखी जिसको रोका गया जिसमेंपांच लोग बैठे थे जिस पपुलिस द्वाराघेर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा गया जिस पर काफी मुश्किल के बाद सभी लोग स्कॉर्पियो से बाहर है और चेकिंग के दौरान नरेंद्र राठी के पास एक लोडेड तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर सीज कर दी गई वहीं पांचो को मसूरी कोतवाली लाया गया । मसूरी केातवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 38 वर्षीय नरेंद्र राठी पुत्र मांगेराम निवासी अलीपुर निकट मुंबई हाईवे रोड टोल टैक्स थाना भोडसी गुड़गांव हरियाणा से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद होने पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए 43/24 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया । अन्य चार व्यक्तियों 1. अरुण पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी हरियाहेडा थाना भौड़सी जिला गुड़गांव हरियाणा 2. पंकज पुत्र वेद प्रकाश निवासी हसनपुर हरियाणा 3. प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश निवासी उपरोक्त 4. लुकबीर पुत्र राजवीर निवासी भरथेला सेक्टर 26 द्वारिका हरियाणा के थाना क्षेत्र अंतर्गत हुड़दंग मचाने के कारण 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। वउन्होने बताया कि जानकारी से प्राप्त हुआ है कि अभियुक्त नरेंद्र राठी के खिलाफ 302 व अन्य संगीत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत है। अभियुक्त की अपराधी इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है। उन्होने बताया कि जानकारी के अनुसार नरेन्द्र राठी कुख्यात किस्म का बदमाश है।

You may have missed