देहरादून
आकाशवाणी देहरादून की ‘ए’ ग्रेड कलाकार पद्मश्री से सम्मानित डॉ बसन्ती बिष्ट को गढ़वाली लोकसंगीत में आकाशवाणी द्वारा टॉप ग्रेड प्रदान किया गया है। ल्वाणी ग्राम ज़िला चमोली में जन्मी जागर गायिका डॉ बसन्ती बिष्ट ने वर्ष 1996 में आकाशवाणी नजीबाबाद द्वारा आयोजित स्वर परीक्षा में गढ़वाली लोकसगीत में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया। उसके पश्चात उन्हें ‘बी हाई’ और वर्ष 2013 में ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि टॉप ग्रेड आकाशवाणी द्वारा संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च ग्रेड है। आकाशवाणी की परम्परा के अनुसार अब उन्हें विदुषी की उपाधि प्राप्त हो गई है।
आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को आकाशवाणी देहरादून के कार्यालय में कार्यक्रम प्रमुख श्री शिवराम सिंह रावत ने डॉ बसंती बिष्ट को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
डॉ बसन्ती बिष्ट को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2017 में पद्मश्री से नवाज़ा गया था। इसके अलावा उनके नाम कई पुरस्कार दर्ज़ हैं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (कार्यक्रम) श्रीमती मंजुला नेगी, संगीत अनुभाग प्रमुख अनिल भारती, कार्यक्रम अधिशासी राकेश ढौंडियाल, श्री रॉबिन करमाकर और सुनील सिंह कार्की उपस्थित थे।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही