September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

खेल महाकुंभ में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, दीपिका, पिहू, शगुन, कविता, खुशी रही अव्वल

हरिद्वार। राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की पंचम स्पर्धा के अंतिम दिवस में ग्रुप—3 के अन्तर्गत अंडर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में बॉक्सिंग की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। जिसमें निर्णायक मुकाबले खेले गए।
आज आयोजित विभिन्न भार वर्गों की प्रतियोगिता केें फाइनल मैचों के परिणाम निम्नवत् रहे :-
अण्डर-14 बालिका
भार वर्ग 36 से 38 कि0ग्रा0 में दीपिका अल्मोड़ा प्रथम, माया राय चम्पावत द्वितीय, यशिता जोशी पिथौरागढ़ एवं सृष्टि भट्ट बागेश्वर तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 38 से 40 कि0ग्रा0 में पिहू आर्य नैनीताल प्रथम, रीना कुमार देहरादून द्वितीय, सुहानी चमोली एवं शिवानी जोशी पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 40 से 42 कि0ग्रा0 में शगुन चन्द्र पिथौरागढ़ प्रथम, गरिमा बागेश्वर द्वितीय, राधिका हरिद्वार एवं मनीषा देहरादून तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 42 से 44 कि0ग्रा0 में कविता ऊधमसिंह नगर प्रथम, महक देहरादून द्वितीय, हिमानी भट्ट पिथौरागढ़ एवं तेजस्वी हरिद्वार तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 44 से 46 कि0ग्रा0 में खुशी चन्द्र पिथौरागढ़ प्रथम, विनिता नैनीताल द्वितीय, स्वास्ति देहरादून एवं अनन्या ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 46 से 48 कि0ग्रा0 में निशा ऊधम सिंह नगर प्रथम, अंशिका देहरादून द्वितीय, पूर्वी चैधरी हरिद्वार तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 50 से 52 कि0ग्रा0 में भूमिका पिथौरागढ़ प्रथम, रिया नैनीताल द्वितीय, शिया ध्यानी ऊधमसिंह नगर एवं रोशनी आर्य बागेश्वर तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-19 बालिका
भार वर्ग 45 से 48 कि0ग्रा0 में हिमानी पिथौरागढ़ प्रथम, वैशाली पौड़ी गढ़वाल द्वितीय, दिव्या रूद्रप्रयाग एवं स्वाति ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 48 से 51 कि0ग्रा0 में ममता देहरादून प्रथम, भूमिका पिथौरागढ़ द्वितीय, लक्ष्मी उत्तरकाशी एवं विशाखा ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 51 से 54 कि0ग्रा0 में भूमिका महर पिथौरागढ़ प्रथम, शिखा विश्वकर्मा चम्पावत द्वितीय, आमना ऊधमसिंह नगर एवं पायल नैनीताल तृतीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 54 से 57 कि0ग्रा0 में अदिति नेगी देहरादून प्रथम, पलक बोगश्वर द्वितीय कृपालाल ऊधमसिंह नगर एवं अनुष्का पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर रही।


भार वर्ग 57 से 60 कि0ग्रा0 में अंजली पिथौरागढ़ प्रथम, अंशिका देहरादून द्वितीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 60 से 64 कि0ग्रा0 में कोमल मेहता पिथौरागढ़ प्रथम, अदिति चन्द देहरादून द्वितीय स्थान पर रही।
भार वर्ग 64 से 69 कि0ग्रा0 में कोमल महर ऊधम सिंह नगर प्रथम, कनिका काण्डपाल चम्पावत द्वितीय, भूमिका देहरादून एवं निधि हरिद्वार तृतीय स्थान पर रही।
शेष आयु वर्गों के फाईनल मैच गतिमान रहे।
विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मैडल, नगद पुरस्कार तथा शीर्ष प्रदर्शन हेतु सम्बन्धित जनपद को शील्ड प्रदान की गयी, साथ ही समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस मौके पर खेल विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजन समिति के सदस्य आदि शामिल हुए।

You may have missed