ऋषिकेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/देसी शराब की तस्क्री में लिप्त अभियुक्तों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से 03 अभियुक्तो को अवैध शराब की तस्करी/विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के कब्जे से 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 02 पेटी अवैध बीयर बरामद की गयी। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- धनवीर सिंह रावत पुत्र सौकार सिंह निवासी-गली न0-05 चौपडा फार्म, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
2- विजय कुमार पुत्र गोकुल लाल निवासी ग्राम खण्ड पत्तिया थाना रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग, हाल कर्मचारी होटल ग्रीन चीली, श्यामपुर ऋषिकेश, उम्र 26 वर्ष ।
3- प्रदीप रावत पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्रांम लम्बगांव, जिला टिहरी गढवाल, हाल कर्मचारी होटल ग्रीन चीली श्यामपुर, ऋषिकेश, उम्र 24 वर्ष ।
*बरामदगी:-*
*अभियुक्त धनवीर सिंह के कब्जे से*
(1)-50 पव्वे अंग्रेजी शराब मैक्डावल नं0 1
*अभियुक्त विजय कुमार व प्रदीप रावत के कब्जे से*
(1)-एक गत्ते की पेटी के अन्दर 23 हाफ मैक्डावल नं0- 1
(2)- एक गत्ते की पेटी के अन्दर 48 पव्वे 8 पी०एम० गोल्ड
(3)- एक गत्ते की पेटी के अन्दर 20 हाफ ब्लैंडर प्राइड
(4)- एक गत्ते की पेटी के अन्दर 48 पव्वे हाफ मैक्डावल नं0- 1
(5) -एक गत्ते की पेटी के अन्दर 48 पव्वे इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब
(6)- एक गत्ते की पेटी के अन्दर 24 हाफ रायल स्टैग अंग्रेजी शराब
(7) -दो गत्ते की पेटी के अन्दर 48 कैन बीयर मेड्यूसा एक्स्ट्रा
(8)- एक गत्ते की पेटी के अन्दर 05 बोतल रायल स्टैग व 07 बोतल मैक्डावल नं0 1 अंग्रेजी शराब
*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 जसपाल गुंसाई
2-हे0का0 अमित राणा
3-हे0का0 नरेन्द्र सिंह
4-का0 विजेन्द्र पुण्डीर
5-का0 मनमोद राणा
6-का0 कमलेश
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार