October 19, 2025

ghatikigoonj

newsindia

भीड-भाड वाले क्षेत्र में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वाहन को किया सीज

देहरादून

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक डम्पर चालक अपने वाहन को भीड-भाड वाले क्षेत्र में तेज गति से भगाते हुए ले जा रहा है तथा उक्त डम्पर को एक व्यक्ति द्वारा रोकने का प्रयास करने पर डम्पर चालक द्वारा वाहन को तेज गति से भगाने से उक्त व्यक्ति सडक पर गिरकर चोटिल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वायरल वीडियो की जांच में उक्त घटना सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास की होनी पाई गई तथा घटना में शामिल डम्पर का नंबर: एचआर-58-ई-5666 होना प्रकाश में आया, जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा सम्बन्धित वाहन चालक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त वाहन चालक का डम्पर को लेकर हिमांचल की ओर जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त डम्पर के चालक प्रमोद पुत्र विरमानंद निवासी ग्रा0 रंईयावाला, थाना प्रतापनगर जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 25 वर्ष को पौंटा से हिरासत में लिया गया तथा सम्बन्धित वाहन को सीज किया गया।

उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडित व्यक्ति द्वारा थाना रायपुर में दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*विवरण चालक:-*

प्रमोद पुत्र विरमानंद निवासी ग्रा0 रंईयावाला, थाना प्रतापनगर, जिला यमुनानगर, हरियाणा, उम्र- 25 वर्ष

You may have missed