June 21, 2025

ghatikigoonj

newsindia

राजेंद्र नगर मारपीट प्रकरण का पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उक्त वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तो उक्त वीडियो दिनांक 16/4/25 का होना पाया गया,वीडियो के संबंध में अवगत करना है कैंट थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर गली नंबर 8 में मनोज नेगी पुत्र राजू निवासी चोर खाला चाय/ सिगरेट के ठेली लगाता है, दिनांक 16.4.2025 को मनोज नेगी की ठेली से विष्णु पुत्र राहुल निवासी धोबी गली मित्र लोक कॉलोनी थाना कैंट द्वारा सिगरेट लेने तथा उसके बाद गूगल पे पर भुगतान को लेकर ठेली संचालक तथा विष्णु उपरोक्त के मध्य विवाद/झगड़ा हो गया था, जिसमें ठेली संचालक मनोज नेगी द्वारा झगड़े के दौरान विष्णु उपरोक्त के सिर में डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया था। जब घायल विष्णु का भाई रवि तथा अन्य परिचित वहां पर बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई तत्पश्चात उक्त घटना के बाद घायल व्यक्ति के स्थानीय परिचितों द्वारा ठेली संचालक के साथ मारपीट/झगड़ा किया गया। उक्त प्रकरण में ठेली संचालक मनोज नेगी द्वारा अपने झगड़े के संबंध में माफी मांगी गई व दूसरे पक्ष द्वारा भी मनोज नेगी के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने की बात कही गई व मनोज नेगी द्वारा भी दूसरे व्यक्ति को मारे जाने व उसके बाद झगड़ा पर खेद जताते हुए आपस में समझौता कर लिया गया था। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में पुलिस एक्ट के अंतर्गत चलानी कार्रवाई की गई।
घटना के संबंध में कोई भी प्रार्थना पत्र थाने पर न देने तथा दोनो पक्षों के मध्य आपस में समझौता होने के कारण उक्त घटना में पुलिस द्वारा कोई अग्रिम कार्रवाई नहीं की गई।

वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति द्वारा डंडे से अन्य व्यक्तियों को मारा जा रहा है वह मनोज नेगी है व उसकी लड़की ही उक्त वीडियो बना रही है।

You may have missed