October 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

पिस्तौल दिखाकर धमकाने वाले अभियुक्त पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दर्ज किया मुकदमा

ऋषिकेश

आज दिनांक 25 मई 2024 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी शुभम नौटियाल पुत्र नत्थीलाल नौटियाल निवासी चीनी गोदाम रोड गुमानी वाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 24 मई 2024 की रात्रि में अपने होटल रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट माया मार्केट गुमानीवाला श्यामपुर अपने स्टाफ के साथ काम कर रहा था, उसी समय अनुराग डिमरी रेस्टोरेंट में आया, वह शराब के नशे में था और सीधा किचन में आया तथा अपने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा, स्टाफ द्वारा बीच बचाव करते हुए मुझे अनुराग डिमरी से बचाया गया और वह रेस्टोरेंट से चला गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में आईपीसी की धारा 504 506 के अंतर्गत अनुराग डिमरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

You may have missed