देहरादून
दिनांक 1-5-2024 से दिनांक 30-6-2024 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस ने गुमशुदा महिला व उसकी तीन वर्षीय पुत्री को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दिनांक 15 अप्रैल 2024 को वादी द्वारा थाना सेलाकुई में अपनी पत्नी व पुत्री (03 वर्ष) की गुमशुदगी की सूचना दी गई, जिस पर ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12- 5-2024 को गुमशुदा वादिनी की पत्नी एवं उनकी तीन वर्षीय पुत्री को सकुशल बरामद किया गया तथा परिजनों को बुलाकर उक्त दोनों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला द्वारा बताया कि वह पारिवारिक अनबन के कारण अपनी पुत्री को लेकर अपने चाचा के पास लखीमपुर खीरी चली गई थी। परिजनों द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम एवं समस्त सहयोगी टीमों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक शेखर नौटियाल
2-अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3- म0हे0का0 मलकीत कौर
4-कांस्टेबल आशीष राठी
5- कांस्टेबल राजेश रावत
6- कांस्टेबल मुन्ना चौहान
More Stories
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
एसटीएफ ने 1 वन्य जीव तस्कर को 2 लेपर्ड की खाल के साथ उत्तरकाशी जनपद के पुरोला से किया गिरप्तार
सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ, मुख्यमंत्री ने दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष के सामने रखा पूरा मामला, अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स