September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

भारी बारिश के चलते कल भी बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल

हल्द्वानी

भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनाँक 08 जुलाई से दिनांक 11 जुलाई तक जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज वर्षा होने की सम्भावना की गई व्यक्त

साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में लगातार हो रही है बारिश

जिस कारण नदियों/नालों/गधेरों में तेज गति से पानी आने की है सम्भावना है। वही पिछले 02 दिनों से जिले में हो रही वर्षा से नदी/नालों/गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि एवं भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी हुआ है प्रभावित ।

जिस कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 08 जुलाई (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश किये गए पारित

You may have missed