रुड़की
रुड़की में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने रोड शो किया प्रीतम सिंह के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान रुड़की से कांग्रेस के चिन्ह पर विधानसभा का चुनाव लड चुके यशपाल राणा सहित अनेको कांग्रेस के छोटे बड़े नेता मौजूद रहे
प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी युवा होने के नाते आज युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस के साथ जुड़ा है और हमें उम्मीद है कांग्रेस पार्टी हरिद्वार लोकसभा की सीट ही नहीं उत्तराखंड की पांचो सीट जीत रही हैं
बीजेपी के राज में जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है महंगाई चरम सीमा पर है अंकित भंडारी कांड जनता के सामने है।
इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है
यशपाल राणा ने कहां कि रोड शो में जो जनता देख रहे हैं यह सब कांग्रेस के वोटर हैं और हम हरिद्वार लोकसभा सीट ही नहीं उत्तराखंड की पांचो सीट जीत रहे हैं
More Stories
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार