September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने रुड़की में किया रोड शो, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

रुड़की

रुड़की में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने रोड शो किया प्रीतम सिंह के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान रुड़की से कांग्रेस के चिन्ह पर विधानसभा का चुनाव लड चुके यशपाल राणा सहित अनेको कांग्रेस के छोटे बड़े नेता मौजूद रहे
प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी युवा होने के नाते आज युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस के साथ जुड़ा है और हमें उम्मीद है कांग्रेस पार्टी हरिद्वार लोकसभा की सीट ही नहीं उत्तराखंड की पांचो सीट जीत रही हैं
बीजेपी के राज में जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है महंगाई चरम सीमा पर है अंकित भंडारी कांड जनता के सामने है।
इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है
यशपाल राणा ने कहां कि रोड शो में जो जनता देख रहे हैं यह सब कांग्रेस के वोटर हैं और हम हरिद्वार लोकसभा सीट ही नहीं उत्तराखंड की पांचो सीट जीत रहे हैं

You may have missed