देहरादून : आज दिनांक: 08-10-24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई तथा शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई।
01: अपराधों की समीक्षा के दौरान माह सितम्बर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी तथा लूट की घटनाओं के अनावरण में अपेक्षाकृत सुधार परिलक्षित हुआ तथा चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आई, जबकि उनके अनावरण का ग्राफ बढा। चोरी की घटनाओं के अनावरण में थाना कालसी, मसूरी तथा रायवाला सबसे आगे रहे जबकि कोतवाली, नेहरू कालोनी तथा बसन्त विहार का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारियो को सख्त हिदायत दी गई।
02: वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण में थाना रानीपोखरी, राजपुर, रायवाला सबसे आगे रहे, पूर्व की तुलना में कोतवाली तथा पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आई तथा वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण में सकारात्मक सुधार दिखा। वाहन चोरी की घटनाओं में थाना कालसी तथा विकासनगर सबसे पीछे रहे।
03: जनपद के 12 थानों द्वारा लूट की घटनाओं का शत प्रतिशत अनावरण करते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया। एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारियों की सराहना करते हुए अन्य थाना प्रभारियों को भी प्रदर्शन में सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
04: जनपद के 09 थानो द्वारा नकबजनी की घटनाओं का शत प्रतिशत अनावरण करते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया गया। नकबजनी की घटनाओं के अनावरण में थाना रायवाला तथा सहसपुर के प्रदर्शन में आई कमी पर एसएसपी देहरादून द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन में सुधार लाने की हिदायत दी गई।
05: यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान विगत माह की तुलना में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में आई कमी पर एसएसपी देहरादून द्वारा यातायात पुलिस को फटकार लगाते हुए प्रदर्शन में सुधार की चेतावनी दी गई। समीक्षा के दौरान माह अगस्त में किये गये 6155 चालानों की तुलना में माह सितम्बर में यातायात/सीपीयू द्वारा कुल 3285 वाहनों के चालन किये गये थे। इस दौरान यातायात निरीक्षक ललित मोहन बोहरा द्वारा सर्वाधिक 644 वाहनों के चालान किये गये, जबकि सी0पी0यू0 में संजीव त्यागी द्वारा 401 वाहनों के चालान किये गये।
06: धोखाधडी के अभियोगों की समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को धोखाधडी के अपराधों में लिप्त आदतन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के चिन्हिकरण/जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
07: एनडीपीएस एक्ट के कर्मिशियल केसेस में चल रही फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अभियुक्तों की सम्पत्ति के चिन्हिकरण की कार्यवाही को जल्द से जल्द पूरा करते हुए उक्त सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु प्रभावी पैरवी करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये।
08: 01 वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित थाना प्रभारियों से उनके लम्बित रहने के कारणांे के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनके यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने पर सम्बन्धित विवेचक के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारी की जवाबदेही भी तय की जायेगी।
09: एमवी एक्ट के तहत ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों तथा यातायात निरीक्षकों को ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
10: वर्तमान में त्योहारी सीजन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भीड-भाड वाले स्थानों, मुख्य बाजारों/मार्गों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ नियमित रूप से पैदल गश्त करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
11: आगामी दशहरा तथा दीपावली के पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पटाखा गोदामों व पटाखों की दुकानों की चैकिंग कर अवैध रूप से संचालित गोदामों/दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने केे निर्देश दिये गये। साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि किसी भी थाना क्षेत्र में पटाखों के विक्रय हेतु दुकानो को भीड वाले स्थानों पर न लगने दिया जाये।
More Stories
अवैध शराब तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, फूड प्लाजा की आड में कर रहा था अवैध शराब की बिक्री
शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदारनाथ के कपाट, रिकॉर्ड साढ़े 16 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे श्री केदारनाथ धाम–अजेंद्र अजय
यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट बंद होते ही चारधाम यात्रा का मौजूदा सत्र सकुशल संपन्न, तीस दिन का यात्राकाल कम होने के बावजूद इस साल यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि