देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रायपुर स्पोर्टस स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मतदान प्रक्रिया के उपरान्त सभी 10 विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा एवं परिसर में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजदीकी नजर रखने हेतु बनाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग एण्ड मानीटरिंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की पहुंच सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने व वापस आने के दौरान एक सुदृढ यातायात प्लान तैयार करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया, जिससे पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो तथा पार्टियां का सुचारू रूप से आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम नोडल अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून साथ रहे।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश