*प्रेस नोट संख्या :-2481*
*मीडिया सेल देहरादून*
*दिनाँक – 10/10/2024*
*कबूतर बाजों पर कार्रवाई का चौतरफा दिखता असर*
*खबर पढ़कर सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमो से भी दून पुलिस के संपर्क करने लगे ठगी के शिकार लोग*
*विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार हुए 01 अन्य युवक की तहरीर पर दर्ज हुआ अभियोग*
*अभियुक्त द्वारा पीड़ित को विदेश भेजने के नाम पर उससे 02 लाख रुपए की करी थी धोखाधड़ी*
*दून पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की खबर सुनकर अर्मेनिया में फॅसे एक अन्य युवक द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर मांगी मदद।*
*अभियुक्त द्वारा उक्त युवक को भी फर्जी जॉब लेटर देकर भेजा गया था अर्मेनिया*
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा पटेल नगर क्षेत्र में स्थित वर्क एब्रॉड कंसलटेंसी फर्म के विरुद्ध लोगों को फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर विदेश भेजने के मामले में फर्म के संचालक अंकुल सैनी उसकी पत्नी तराना सैनी व 02 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
कंसल्टेंसी फर्म के विरुद्ध हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी मिलने पर कुछ अन्य पीड़ित युवकों द्वारा दून पुलिस से संपर्क के अपनी लिखित शिकायत दी गई, जिस पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अभियोग पंजीकृत किए गए थे। दिनांक 9/10/2024 को भी पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवक शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त अंकुल सैनी हुआ उसकी पत्नी तराना सैनी के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना क्लेमेंट टाउन पर दिया गया, जिसमें उसके द्वारा लक्जमबर्ग भेजने के नाम पर अंकुल सैनी तथा उसकी पत्नी तराना सैनी द्वारा उससे 02 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के तथ्य अंकित किये गए, उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना क्लेमेंट टाउन में मु०अ०सं०- 120/24 धारा 420/ 406/120बी भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया। अब तक अभियुक्त के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त अंकुल सैनी व उसकी पत्नी तथा कंसल्टेंसी फर्म में उसके सहयोगियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कुल 04 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध की गई कार्रवाई की खबर पढ़कर अर्मेनिया में फंसे एक अन्य युवक अकरम द्वारा फेसबुक के माध्यम से दून पुलिस से संपर्क कर माँगी मदद , जिसके द्वारा बताया गया की अभियुक्त अंकुल सैनी द्वारा उसे भी फर्जी जॉब लेटर देकर अर्मेनिया भेजा गया था तथा वर्तमान में वह आर्मेनिया में फंसा हुआ है, उक्त प्रकरण का भी तत्काल संज्ञान लेते हुए दून पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा हो उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने किया 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन, उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक संपदा, औषधीय पौधों और शांत हिमालयीय वातावरण के लिए है दुनिया भर में प्रसिद्ध-मुख्यमंत्री