July 12, 2025

ghatikigoonj

newsindia

सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच का क्षेत्र स्ट्रीट लाइटों से हुआ जगमग, एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल पर लगाई गई 291 लाइटें

देहरादून

विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने मंगलवार को नगर निगम की ओर से सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच लगी स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नगर नगम ने एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल और इन पर 291 लाइटें लगवाई हैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता रचना पायल, पथ काश निरीक्षक रंजीत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

You may have missed