देहरादून
आज दिनांक 21.8.2024 को इनाम पुत्र तासीन निवासी हसनपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा चौकी सभावाला थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि मलूकचंद हसनपुर के नीचे आसन नदी किनारे एक पुरुष शव उम्र करीब 45 वर्ष नग्न अवस्था में पड़ा है जो कि नदी के पानी में बहकर आया है, जिसके दाहिने हाथ पर टैटू बना है जिसमें दिल का निशान व उसके अंदर G.S. लिखा हुआ है, सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। शव की शिनाख्त हेतु सहसपुर पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम, आपदा कंट्रोल रूम, मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव गणेश सिंह पुत्र कलराम थारू निवासी ग्राम पुरकल चौकी कुठालगेट थाना राजपुर उम्र 40 वर्ष का होना ज्ञात हुआ, जो कल रात अपने एक अन्य साथी के साथ कुठाल गेट स्थित पुरकल नदी में बह गया था जबकि मृतक का एक अन्य साथी सुरक्षित बच गया था। मृतक के परिजनों के द्वारा भी शव की शिनाख्त कर ली है, मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।
*नाम पता मृतक*
1-गणेश सिंह पुत्र कलराम थारू निवासी ग्राम पुरकल चौकी कुठालगेट थाना राजपुर, उम्र 40 वर्ष
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही