देहरादून
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो, जिसमें एक युवक कार सवार को दबंगई दिखाते हुए वाहन में तोड-फोड करता हुआ दिखाई दे रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो नेहरू कालोनी क्षेत्र से सम्बन्धित होना पाया गया, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी द्वारा वीडियो मे दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी नकरौंदा के रूप में हुई, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
*विवरण अभियुक्त:-*
रघुवीर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की भव्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी–मुख्यमंत्री