देहरादून
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो, जिसमें एक युवक कार सवार को दबंगई दिखाते हुए वाहन में तोड-फोड करता हुआ दिखाई दे रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो नेहरू कालोनी क्षेत्र से सम्बन्धित होना पाया गया, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी द्वारा वीडियो मे दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी नकरौंदा के रूप में हुई, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
*विवरण अभियुक्त:-*
रघुवीर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून
More Stories
इस खिलाड़ी ने जीत लिया सभी का दिल, बिना उचित जूते के जीता ब्रॉन्ज़ मेडल, उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने कांस्य पदक विजेता सोनिया को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एंव ग्राम पंचुर बारात घर का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम गढ़ीकैंट में कृषि, उद्यान, समाज कल्याण विभाग में चयनित कुल 609 अभ्यर्थियों को किये नियुक्ति पत्र प्रदान