देहरादून: यह युवक आसिफ, जिसकी उम्र 24 साल, रंग सांवला, कद 5 फुट 6 इंच, कोतवाली देहात तहसील नगीना, जिला बिजनोर का रहने वाला है। जोकि दिनांक 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से हिमालयन अस्पताल, जॉलीग्रांट, देहरादून से लापता है। यह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिस किसी सज्जन को इस युवक के बारे में जानकारी मिले, इन नंबरों पर सूचना देने की कृपा करें।
मोबाइल नंबर:
9870673638,
8273819481.
More Stories
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट