देहरादून
दिनांक 01-07-2024 से IPC, CRPC तथा Evidence Act के स्थान पर सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नये कानून भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियिम के क्रियान्वयन के सम्बंध में जनपद देहरादून में 04 चरणों में सभी अधिकरियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर नये कानूनो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का आज दिनांक 01-05-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दीप प्रजवलित कर शुभारम्भ किया गया।
05 दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी अधि0/कर्म0 को परिवर्तित नये कानून में पुरानी धाराओ में किये गये सशोंधनों तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में जोडी गई नई धाराओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे सभी अधि0/कर्म0 नये कानूनो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर बिना किसी शंका के उनका प्रभावी क्रियान्वयन कर सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गिरीश चन्द्र पंचोली (संयुक्त निदेशक विधि), जावेद अहमद, (ए0पी0ओ0), आदित्य ठाकुर, (असिस्टेंट प्रोफेसर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी), म0उ0नि0 रंजना प्रसाद, म0उ0नि0 कृष्णा ज्याडा, म0उ0नि0 ललिता पंवार द्वारा उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को नये कानूनों के संबंध में जानकारी दी गयी।
The post नये कानून के क्रियान्वयन के सम्बंध में अधि0/कर्म0 को जानकारी देने हेतु पुलिस लाइन देहरादून में प्रारम्भ हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, IPC, CRPC तथा Evidence Act के स्थान पर सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे है 3 नये कानून first appeared on Doonhulchul.
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार