देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में देहरादून जिला प्रशासन ‘हरित देहरादून पहल’ की शुरुआत की गई है। हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया गया है।
ज़िलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे हरित देहरादून पहल के अंतर्गत आज प्राप्त कॉल्स में से कालर द्वारा चुने गए स्थान कैनाल रोड, एवं चकराता रोड पर 30 पौधे लगाये गये हैं, पौधे लगाने के बाद वहाँ के निवासियों द्वारा पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी ली गई।
नागरिक अपनी भागीदारी के लिए स्थान का चयन करें, उस स्थान को चुनें जहां आप पेड़ लगाना चाहते हैं। चुने हुए स्थान की जानकारी हमें 18001802525 पर संपर्क करके बताएं।पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सब की ज़िम्मेदारी होगी। आइए, मिलकर देहरादून को हरा-भरा शहर बनाएं।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हरित देहरादून बनाने के लिए जिला प्रशासन की इस मुहिम से, जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा नागरिक अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही