कोटद्वार
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज कोटद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कोटद्वार विधानसभा में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन मे आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग कर जनसभा को सम्बोधित किया।
मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कोटद्वार सुखरो स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थितजनों से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदीप बलूनी, अजय कोठियाल, राज गौरव, मनोज जखमोला, हरी सिंह पुंडीर, सुमन कोटवाला, सौरव नौटियाल, सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग, नगर निगम में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री से की भेंट, उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि