कोटद्वार
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज कोटद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कोटद्वार विधानसभा में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन मे आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग कर जनसभा को सम्बोधित किया।
मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कोटद्वार सुखरो स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थितजनों से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदीप बलूनी, अजय कोठियाल, राज गौरव, मनोज जखमोला, हरी सिंह पुंडीर, सुमन कोटवाला, सौरव नौटियाल, सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
More Stories
हरेला पर्व पर उत्तराखंड ने रचा इतिहास, सभी जिलों में जनसहभागिता से हुआ वृक्षारोपण, उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, 8 लाख 13 हज़ार से अधिक पौधे रोपे गए
हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा, प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधारोपण
मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग, सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को मेले की दी शुभकामनाएं