March 23, 2025

ghatikigoonj

newsindia

उत्तराखंड शासन ने पांच IPS अधिकारियों के किये तबादले

देहरादून

उत्तराखंड शासन ने पांच IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार, मुकेश कुमार को एआईजी पी एंड एम से डीआईजी पीएसी बनाया गया है। धीरेंद्र गुंज्याल को एडीजी कारागार से डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। रचिता जुयाल को पुलिस मुख्यालय से एसपी सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड नियुक्त किया गया है। जितेंद्र मेहरा को एएसपी अपराध/ यातायात हरिद्वार से एसपी अपराध/ यातायात हरिद्वार और निहारिका तोमर को एएसपी अपराध यातायात उधमसिंह नगर से एसपी अपराध/ यातायात बनाया गया है।

You may have missed