देहरादून
बडोला मर्डर केस को लेकर बड़ी खबर है। आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर सरकार पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। आरोपी नोटिस जारी किया गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धमी पहले ही साफ कर दिया था कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे उन्होंने अवैध कब्जा किया हो या फिर अवैध निर्माण। धामी सरकार अपराधी पर अब एक्शन की तैयारी में है।
देहरादून पुलिस के द्वारा किए गए पत्राचार के बाद नगर निगम ने संयुक्त सर्वे किया।। देवेंद्र भारद्वाज की संपत्ति का नगर निगम द्वारा किए गए संयुक्त सर्वे में पूर्ण संपत्ति का निरीक्षण हुआ था। निरीक्षण के दौरान कब्जा की गई नॉन जेड.ए की भूमि पर नगर निगम और पुलिस ने कब्जा पाया। कब्जा कर उक्त भूमि पर डेरी भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य को रोक 3 दिनों में कब्जा हटाने के लिए आरोपी को नोटिस दिया गया है। अगर आरोपीने खुद कब्जा नहीं हटाया तो बल पूर्वक दून पुलिस और नगर निगम की टीम उसे ध्वस्त करेगी।
More Stories
नीति मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाता गांव के समीप चट्टान टूटने से हाईवे हुआ बाधित, रुक रुक कर बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, ग्रामीण जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं पैदल आवाजाही
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के क्रम में पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम को किया जाएगा विकसित, इसके साथ केदारनाथ धाम के अंतिम मोटर पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरी के मंदिर का भी किया जाएगा सौंदर्यीकरण
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार