October 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

राजपुर क्षेत्र में (रेडियोएक्टिव मैटेरियल) इलैक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के अपराध में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा दिनांक 12/07/2024 को 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाना बताया गया था, साथ ही उक्त प्रकरण में कुछ अन्य लोगो के भी शामिल होने की जानकारी दी गयी थी, अभियुक्तो के पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन नि0 नयाबांस चिलकाना रोड थाना मण्डी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था, जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस, व अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गयी, पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन के उक्त अपराध में सम्मिलित होने के साक्ष्य प्राप्त हुये है, जिनके आधार पर अभियुक्त राशिद को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया है, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिसे प्रकरण के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की जाएगी विस्तृत पूछताछ व अभियोग से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

राशिद पुत्र जाहिद हसन नि0 – नयाबांस चिलकाना रोड, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0

You may have missed