September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 21 लाख रू0 मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन बरामद

देहरादून

मादक पदार्थों की तस्करी में प्रभावी अंकुश लगाते हुए उनकी तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये लगातार प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 04-05-24 की रात्रि में थाना राजपुर पुलिस द्वारा मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट मसूरी रोड के पास से 01 विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 31 ग्रा0 अवैध कोकीन तथा 16500 रू0 की नगदी बरामद हुई। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूर्व में दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी: 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता: केन्या, देहरादून में अस्थाई पता: दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में व कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई तथा उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी। अभियुक्ता डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। उक्त कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कालेज, शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के हिसाब से की जाती है, जिसमें अभियुक्ता द्वारा अपना कमीशन अलग से लिया जाता है। अभियुक्ता द्वारा आज भी उक्त बरामद कोकिन को बास्क रेस्ट्रोरेन्ट मसूरी रोड में विदेशी लोगो द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई करना था, जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

*बरामदगी:-*

01: 31 ग्राम अवैध कोकीन *(अनुमानित कीमत 21 लाख रू0)*
02: 16500 रू0 नगद
03: बैट्रीयुक्त इलेक्ट्रानिक तराजू

*पुलिस टीम:-*
01:  अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी मसूरी
02: उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
03: उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठालगेट
04: उ0नि0 बलवीर सिंह रावत
05: म0उ0नि0 रश्मि रानी
06: म0उ0नि0 भावना
07: कां0 अमित भट्ट,
08: कां0 सुशील,
09: रि0कां0 रोहित,
10: हे0कां0 चालक महावीर सिंह

The post कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से लगभग 21 लाख रू0 मूल्य की 31 ग्राम अवैध कोकीन बरामद first appeared on Doonhulchul.

You may have missed