देहरादून
दिनांक: 13-04-24 को पर्ल हाइट बसन्त विहार में हुई डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना बसन्त विहार पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0: 76/24 धारा 34/ 120 (बी)/ 342 /365/ 384 /395/ 397 /411/ 506 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना मसूरपुरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है का मुकदमा उपरोक्त में न्यायालय से वारंट (बी) लेकर तलब किया गया एवं मुकदमा उपरोक्त में ठोस पैरवी करते हुए 02 दिवस का पीसीआर लिया गया। पीसीआर में लिए जाने के उपरान्त एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्त/मुकदमा उपरोक्त के मुख्य साजिशकर्ता से डकैती डालकर लूटे गए माल की बरामदगी हेतु टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा शुभम त्यागी से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्त की निशानदेही पर उसके द्वारा अपने सहअभियुक्तो के साथ पर्ल हाइट वसंत विहार में दिनांक: 13 अप्रैल 24 को की गई डकैती की घटना से संबंधित लगभग डेढ लाख रू0 से अधिक मूल्य की ज्वैलरी को अपने ठाकुरपुर प्रेमनगर स्थित अपने किराए के कमरे से बरामद कराई गई।
*डकैती के अभियोग मे दून पुलिस द्वारा सभी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लगभग शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गई।*
*नाम पता अभियुक्त:* शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी ग्राम व पोस्ट बहेड़ी थाना मसूरपुरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष
*बरामदगी*: घटना में लूटी गई लगभग डेढ लाख रू0 से अधिक मूल्य की ज्वैलरी।
*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता*
*(1) ओमवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी सेवला कला पटेलनगर देहरादून मूल पता ग्राम हसनपुर मदनपुर भगवानपुर हरिद्वार*
*(2) मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद इसराइल ग्राम नियामन थाना चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश*
*(3) मोहम्मद फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी उपरोक्त*
*(4) मनदीप उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय सतीश सिंह निवासी ग्राम चितौली थाना हातीशपुर जिला हापुड उत्तर प्रदेश हाल पता राघव बिहार प्रेमनगर*
*(5) कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष कुमार निवासी नियामु थाना चरथावल उत्तर प्रदेश*
*पुलिस टीम:*
(1) उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
(2) उ0नि0 सुनील नेगी
(3) का. अनिल
(4) का. दिनेश
More Stories
ओएनजीसी से रिटायर बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा हो उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने किया 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर एवं प्रोग्राम गाइड का विमोचन, उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक संपदा, औषधीय पौधों और शांत हिमालयीय वातावरण के लिए है दुनिया भर में प्रसिद्ध-मुख्यमंत्री