October 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियो के सम्मान में पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया विदाई समारोह, सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर दी भावभीनी विदाई

देहरादून

आज दिनांक 30-04-2024 को पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लाइन की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियो के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा।
आज सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का विवरण निम्नवत है।
*1- ओम प्रकाश, अपर उप निरीक्षक ना0पु0,* सेवाकाल 40 वर्ष, 05 माह, 10 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोली, पौडी गढवाल, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*2- श्रीमती विमला देवी, अपर उप निरीक्षक ना0पु0,* सेवाकाल 38 वर्ष, 05 माह, 29 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी गढवाल, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
*3- जगदीश प्रसाद, मुख्य आरक्षी 245 ना0पु0 (भू0पू0सैनिक),* सेवाकाल 22 वर्ष, 06 माह, 20 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।
विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

The post सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियो के सम्मान में पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया विदाई समारोह, सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर दी भावभीनी विदाई first appeared on Doonhulchul.

You may have missed