December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

देर रात्री से लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को लाउड हैलरो के माध्यम से किया जा रहा सर्तक

देहरादून

वर्तमान में जारी बरसाती सीजन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमो को आपदा राहत उपकरणों के साथ तैयारी की हालत में रखने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत नदियों के किनारे रहने वाले लोगो को बरसात के दौरान सतर्क रहने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिये गए है।

देर रात्रि से जनपद में लगातार हो रही तेज बरसात के कारण पुलिस द्वारा लगातार नदी/नालो के किनारे भ्रमणशील रहते हुए नदी/नालों के किनारे बसे लोगों को लाउड हैलरो के माध्यम से सतर्क रहने तथा नदी/नालो के पास न जाने के सम्बंध में अलर्ट किया जा रहा है।

You may have missed