रूडकी
रुड़की की मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 449 वोटों से जीत दर्ज की है। दस राउंड की मतगड़ना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी को करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले।
जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है।
वही काफी देर तक काजी निजामुद्दीन की जीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं होने से भाजपा समर्थक नारेबाजी करते रहे लेकिन प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना रोशनाबाद मुख्यालय से रवाना हो गए है और जाते जाते उन्होंने जनता को हाथ भी हिलाया। वहीं मंगलौर के भाजपा के चुनावी कार्यलय पर सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि अभी काजी निजामुद्दीन को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया लेकिन उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
More Stories
आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, कालसी क्षेत्र में युवाओं कों नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
सार्वजनिक स्थान पर झगडा एंव गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के सर से दून पुलिस ने उतारा खुमार, 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाकर आत्महत्या करने पर विवश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार