October 15, 2024

ghatikigoonj

newsindia

लखपत ने मारी बाज़ी, बीजेपी प्रत्याशी को किया परास्त, लखपत ने बद्रीनाथ की जनता को दिया जीत का श्रेय

चमोली

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला की जीत हो गई है। बुटोला ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। बागी राजेंद्र भंडारी को जनता ने हरा कर सबक सिखा दिया। अब‌‌ सवाल है कि भंडारी का सियासी भविष्य क्या होगा?

बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5224 मतों से चुनाव जीते गए है। कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 27696, बीजेपी उम्मीदवार को 22691 मत मिले।

जीत के बाद उन्होंने जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता को दिया है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से यह जनता पर जबरदस्ती थोपा गया चुनाव था, जनता ने अपना जनादेश देकर बता दिया कि जो जनता के जनादेश का अपमान करेगा उसको मुंह की खानी पड़ेगी। उन्हें कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा के सर्वाधिक विकास के लिए हर संभव काम करेंगे। जीत के बाद कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया।

You may have missed