December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

449 वोटों से जीते काजी, रोशनाबाद से हार के बाद रवाना हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना, लोकतंत्र के आगे हार गया लठतंत्र– निजामुद्दीन

रूडकी

रुड़की की मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 449 वोटों से जीत दर्ज की है। दस राउंड की मतगड़ना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी को करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले।

जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है।

वही काफी देर तक काजी निजामुद्दीन की जीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं होने से भाजपा समर्थक नारेबाजी करते रहे लेकिन प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना रोशनाबाद मुख्यालय से रवाना हो गए है और जाते जाते उन्होंने जनता को हाथ भी हिलाया। वहीं मंगलौर के भाजपा के चुनावी कार्यलय पर सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि अभी काजी निजामुद्दीन को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया लेकिन उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।

You may have missed