रूडकी
रुड़की की मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 449 वोटों से जीत दर्ज की है। दस राउंड की मतगड़ना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी को करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले।
जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है।
वही काफी देर तक काजी निजामुद्दीन की जीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं होने से भाजपा समर्थक नारेबाजी करते रहे लेकिन प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना रोशनाबाद मुख्यालय से रवाना हो गए है और जाते जाते उन्होंने जनता को हाथ भी हिलाया। वहीं मंगलौर के भाजपा के चुनावी कार्यलय पर सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि अभी काजी निजामुद्दीन को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया लेकिन उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के क्रम में पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम को किया जाएगा विकसित, इसके साथ केदारनाथ धाम के अंतिम मोटर पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरी के मंदिर का भी किया जाएगा सौंदर्यीकरण
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी