चमोली
बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला की जीत हो गई है। बुटोला ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। बागी राजेंद्र भंडारी को जनता ने हरा कर सबक सिखा दिया। अब सवाल है कि भंडारी का सियासी भविष्य क्या होगा?
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5224 मतों से चुनाव जीते गए है। कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 27696, बीजेपी उम्मीदवार को 22691 मत मिले।
जीत के बाद उन्होंने जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता को दिया है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से यह जनता पर जबरदस्ती थोपा गया चुनाव था, जनता ने अपना जनादेश देकर बता दिया कि जो जनता के जनादेश का अपमान करेगा उसको मुंह की खानी पड़ेगी। उन्हें कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा के सर्वाधिक विकास के लिए हर संभव काम करेंगे। जीत के बाद कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान, सभी होटलों के मेन्यू में पारंपरिक उत्तराखंडी व्यंजन शामिल करने के निर्देश
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का सख्त प्रहार, 2026 में भी उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान जारी, मसूरी रोपवे प्रोजेक्ट के आस-पास बड़ी कार्रवाई, पुरूकुल क्षेत्र में 40–50 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का बुलडोजर
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट