December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने चण्डीगढ से किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक -22/11/2024 को स्थानीय निवासी डालनवाला ने थाना डालनवाला लिखित तहरीर दी कि दिनांक 22-11-2024 को उनकी नाबालिक भांजी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं०- 268/24, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।

नाबालिक युवती की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना डालनवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा नाबालिक युवती के परिजनों तथा दोस्तो से युवती के संबंध में पूछताछ करते हुए सर्विलांस के माध्यम से भी जानकारी एकत्रित की गई तो नाबालिक युवती को सचिन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी, पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 26/11/2024 को पुलिस टीम द्वारा नाबालिक का अपहरण कर ले जाने वाले अभियुक्त सचिन कुमार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिक युवती को बरामद किया गया।

पूछताछ में पीड़िता ने अभियुक्त सचिन कुमार द्वारा उसे चंडीगढ़ घुमाने के बहाने घर से ले जाने तथा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की जानकारी दी, जिस पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1) व 2/3 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
सचिन कुमार पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी मिर्जा नेकपुर पोस्ट सिकंदरपुर बस्ती, नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष

*गिरफ्तारी टीम –*
01- उ०नि० संदीप चौहान
02- कां० आदित्य राठी
03- म०कां० पूजा

You may have missed