December 21, 2024

ghatikigoonj

newsindia

थाना कैंट के शांति विहार ,गोविंद गढ़ में नशेड़ियों पर चला पुलिस का डंडा, बिंदाल चौकी इंचार्ज ने सीनियर सिटीजन की शिकायत पर की बड़ी कार्यवाही पुलिसिया कार्यवाही से नशेड़ियों में मचा हड़कंप,

देहरादून

थाना कैंट के शांति विहार ,गोविंद गढ़ में पिछले दिनों से नशेड़ियों का जमावड़ा चल रहा था, साथ ही आपराधिक घटनाएं भी घटित हुई, जिसके चलते आज कुछ सीनियर सिटीजन ने इसकी शिकायत बिंदाल चौकी को दी जिस पर चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी ने बिना देरी किये चीता पुलिस को बताए गए क्षेत्र में भेजा जहां कुछ युवक ग्रुप बनाकर नशे आदि कर हंगामा कर रहे थे, चीता पुलिस ने इन लोगों को मौके से खदेड़ा और कुछ युवकों को आगे से इस तरह की गतिविधियां न करने की हिदायत दी। क्षेत्रीय लोगों ने चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की साथ ही लोगो का कहना था कि पुलिस इस तरह की कार्यवाही समय समय पर करती रहे जिससे कि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

You may have missed