देहरादून
थाना कैंट के शांति विहार ,गोविंद गढ़ में पिछले दिनों से नशेड़ियों का जमावड़ा चल रहा था, साथ ही आपराधिक घटनाएं भी घटित हुई, जिसके चलते आज कुछ सीनियर सिटीजन ने इसकी शिकायत बिंदाल चौकी को दी जिस पर चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी ने बिना देरी किये चीता पुलिस को बताए गए क्षेत्र में भेजा जहां कुछ युवक ग्रुप बनाकर नशे आदि कर हंगामा कर रहे थे, चीता पुलिस ने इन लोगों को मौके से खदेड़ा और कुछ युवकों को आगे से इस तरह की गतिविधियां न करने की हिदायत दी। क्षेत्रीय लोगों ने चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की साथ ही लोगो का कहना था कि पुलिस इस तरह की कार्यवाही समय समय पर करती रहे जिससे कि क्षेत्र में शांति बनी रहे।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही