रूडकी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपचुनाव के चलती आज मंगलौर पहुँचे जहां उन्होंने बाजार वालो से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे जिस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले कि ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची।
उन्होंने कहा कि वह गरीबो के साथी थे और रहेंगे इसी लिए वह आज इन लोगो की मदद करने लगे
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलौर विधानसभा से काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर वोट मांगे उन्होंने यह भी कहा कि इस बार काज़ी निज़ामुद्दीन भारी मतों से जितने वाले है।
More Stories
कैलाश अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में शनिवार को 156वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन, 419 युवा सैन्य अधिकारियों समेत 9 मित्र देशों के 32 कैडेट्स भी हुए पास आउट
दून पुलिस का यातायात प्लान हुआ कारगर साबित, वीकेंड के कारण होने वाले ट्रैफिक के भारी दबाव के बाद भी मसुरी तथा देहरादून में सफलता पूर्वक किया गया यातायात प्लान का सुचारू संचालन