रूडकी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपचुनाव के चलती आज मंगलौर पहुँचे जहां उन्होंने बाजार वालो से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे जिस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले कि ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची।
उन्होंने कहा कि वह गरीबो के साथी थे और रहेंगे इसी लिए वह आज इन लोगो की मदद करने लगे
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलौर विधानसभा से काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर वोट मांगे उन्होंने यह भी कहा कि इस बार काज़ी निज़ामुद्दीन भारी मतों से जितने वाले है।
More Stories
वन निगम के लौगिंग प्रबंधक आन सिंह कांदली को मिलेगी डॉक्टरेट की मानध उपाधि
बड़ी खबर: उत्तराखंड में प्रमुख सचिव की फोटो का इस्तेमाल कर पैसों की डिमांड करने का मामला, आईएएस अधिकारी ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के लिये देवदूत बनी दून पुलिस, पानी की टंकी में चढ़े मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को सकुशल रेस्क्यू कर नीचे उतारा