देहरादून
आज दिनांक 04 जुलाई 2024 को CCR, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि गुच्चूपानी के पास एक टापू में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिनके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक लक्ष्मी रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए टापू पर फंसे 10 लोगों को नदी के तेज बहाव से होते हुए रोप द्वारा कड़ी मशक्कत से नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।
*रेस्क्यू किये गए लोगों का विवरण:-*
1 राजपाल सिंह पुत्र गुमान सिंह उम्र 31 वर्ष
निवासी :– तीखोल टिहरी गढ़वाल
2 नवीन सेमवाल पुत्र प्रेम सेमवाल उम्र 32 वर्ष
निवासी:–सेवलाकला देहरादून
3 आशीष कुमार पुत्र सूरज कुमार उम्र 32वर्ष
निवासी:–राजपुर रोड जाखन देहरादून
4 मनोज सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र 35 वर्ष
निवासी:– तीखोल ग्राम टिहरी गढ़वाल
5 मुकेश कुमार पुत्र शेर सिंह उम्र 33 वर्ष
निवासी:–सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर
6 साबिर पुत्र नासिर उम्र 35 वर्ष
निवासी :–आजाद कॉलोनी आईएसबीटी देहरादून
7 प्रिंस सैनी पुत्र प्रेमचंद सैनी उम्र 28 वर्ष
निवासी:–सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर
8 शशांक सैनी पुत्र राजू सैनी उम्र 23 वर्ष
निवासी :–सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर
9 अंकित सैनी पुत्र जीत सनी उम्र 26 वर्ष
निवासी :–सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर
10 अमन सैनी पुत्र अमरपाल सैनी उम्र 19 वर्ष
निवासी:– सिकंदराबाद बुलंदशहर
More Stories
अवैध शराब तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, फूड प्लाजा की आड में कर रहा था अवैध शराब की बिक्री
शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदारनाथ के कपाट, रिकॉर्ड साढ़े 16 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे श्री केदारनाथ धाम–अजेंद्र अजय
यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट बंद होते ही चारधाम यात्रा का मौजूदा सत्र सकुशल संपन्न, तीस दिन का यात्राकाल कम होने के बावजूद इस साल यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि