देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अन्य सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाये पूर्ण करने के निर्देश दिये गए, साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अथितिगणो एवं महानुभावों के सम्मलित होने के दृष्टिगत सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त समारोह में आने वाले अथितिगणो, व्यक्तियो के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिन्हित किये गए पार्किंग स्थलों में ही कराने के निर्देश दिए गए।
इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटूनो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें एक प्लाटून देहरादून पुलिस, एक प्लाटून आई0टी0बी0पी0, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून हरियाणा पुलिस, 02 प्लाटून 40 वी वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून महिला 40 वी वाहिनी पी0ए0सी0, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड तथा एक प्लाटून एन0सी0सी0 बॉयज का है।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही