March 21, 2025

ghatikigoonj

newsindia

ट्रैफिक रूल वायलेशन पर एसएसपी का सख्त रुख, यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध दून पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

देहरादून : यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने हेतु हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों मुख्यत: बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने तथा हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये बिना अपने वाहनों का संचालन करने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के नगर/देहात के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत दून पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:
*01: एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या:659*
*02: एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किये गये वाहनो की संख्या:173*
*03: न्यायालय के चालान:210*
*04: संयोजन शुल्क:352500*