देहरादून
दो राज्यों के बॉर्डर के बीच चेकिंग में फंसे बदमाश,,,
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा किया गया बदमाशों का पीछा,,,
बदमाशों द्वारा फायर करने की सूचना, बिहारीगढ़ और क्लेमेंटटाउन पुलिस ने की घेराबंदी,,,,
पुलिस मुठभेड़ में में बदमाश के पैर में लगी गोली,,,
बदमाश दो दिन पहले ऋषिकेश में सुनार से हुई लूट की घटना में था शामिल,,,
मेरठ का रहने वाला है शातिर बदमाश,,,
बदमाश मनोज सिरोही पुत्र बलजोत सिरोही निवासी पथोली सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश का है निवासी,,,
बदमाश के विरुद्ध पंजीकृत है कई संगीन अभियोग,,,
बदमाश से ज्वालापुर से चोरी की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद,,,
मौके से बदमाश के कब्जे से देसी तमंचा व कारतूस बरामद,,,
बदमाश को तत्काल उपचार हेतु लाया गया इंद्रेश हॉस्पिटल।
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही