देहरादून: यह युवक आसिफ, जिसकी उम्र 24 साल, रंग सांवला, कद 5 फुट 6 इंच, कोतवाली देहात तहसील नगीना, जिला बिजनोर का रहने वाला है। जोकि दिनांक 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से हिमालयन अस्पताल, जॉलीग्रांट, देहरादून से लापता है। यह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिस किसी सज्जन को इस युवक के बारे में जानकारी मिले, इन नंबरों पर सूचना देने की कृपा करें।
मोबाइल नंबर:
9870673638,
8273819481.
More Stories
चारधाम में बढ़ी यात्रियों की संख्या,एक दिन में पहुंच रहे 23 हजार से अधिक श्रद्धालु, केदारनाथ में पहुंचे सबसे अधिक 11 हजार 309 यात्री, इस यात्रा काल में अब तक आ चुके 40 लाख 92 हजार से अधिक यात्री
जिला कारागार देहरादून की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर ने जिला कारागार देहरादून के अधिकारियो के साथ की समन्वय/ सुरक्षा गोष्ठी
सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में चयनित 289 अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र