देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति के ग्रेट वैल्यू चौक के पास असहाय अवस्था में सड़क किनारे बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता के निर्देश दिए गए। जिस पर चौकी प्रभारी हाथी बरगला तत्काल मौके पर पहुंके तथा बारिश में भीगने के कारण ठंड से ठिठुर रहे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बारिश के कारण बुजुर्ग व्यक्ति के खराब हुए कपड़ों को बदलवाते हुए उनके लिए नए कपड़ों, भोजन तथा अन्य सामान की व्यवस्था की गई। पुलिस से मिले स्नेह तथा अपनत्व के लिए बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट करते हुए पुलिस कर्मियों को अपना आशीर्वाद दिया।

More Stories
भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1 करोड़ रुपये का चेक किया भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद बताया, घटना में हताहत एवं घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना के बाद हाई अलर्ट पर दून पुलिस, डीजीपी के निर्दशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का लिए जा रहा जायजा